भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस नीलम गिरी एक बार फिर अपने अंदाज से इंटरनेट पर कहर ढा रही हैं. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली नीलम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रेड क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. उनका यह बोल्ड अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में नीलम गिरी दिलकश अदाओं के साथ कातिलाना डांस मूव्स करती दिखाई दे रही हैं. उनका कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशन और एनर्जी सभी कुछ कमाल का है. इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने भी कमेंट करते हुए लिखा – आग , जिससे यह पोस्ट और भी चर्चाओं में आ गई है. नीलम गिरी की इस पोस्ट को अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. फैन्स उन्हें गॉर्जियस, हॉट, और क्वीन जैसे टाइटल्स दे रहे हैं. बता दें कि नीलम जल्द ही फिल्म पांडे जी का बेटा हूं 2 में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. नीलम का ये स्टाइल और उनका आत्मविश्वास ही उन्हें बाकी भोजपुरी एक्ट्रेसेज़ से अलग बनाता है. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं जो उनके हर नए पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.