चांपा। नगर के प्रकाश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के फर्नेश ब्लास्ट मामले में लापरवाही उजागर होने पर स्थानीय पुलिस ने प्रबंधन के दो अधिकारियों सहित अन्य के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया है। हादसे में प्लांट के कुल 13 मजदूर झुलए गए थे। इनमें से चार को बेहतर उपचार के लिए डीआडीओ हैदराबाद एयर एम्बुलेंस भेजा गया है। शनिवार 12 अप्रैल को प्रकाश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के 15 टन ओल्ड फर्नेश में हुए ब्लास्ट में लावा गिरने से कुल 13 मजदूर झुलस गए थे। शाम 4 बजे हुए हादसे में झुलसे सभी मजदूरों को उपचार के लिए नारायणा हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया था। इनमें से चार की हालत गंभीर होने से उन्हें बेहतर उपचार के लिए हैदराबाद भेजा गया है। मामले में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा की गई जांच में प्रबंधन की लापरवाही उजागर होने पर विभाग के निरीक्षक राहुल पटेल द्वारा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस ने कारखाना प्रबंधक उदय सिंह अधिभोगी संजय जैन सहित अन्य दो के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 287, 289 एवं (3) 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। टीआई जे.पी. गुप्ता ने कहा कि मामले में जिसकी लापरवाही उजागर होगी उसके खिलाफ जुर्म दर्ज होगा।