चिरमिरी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने के प्रयास अब जमीन पर दिखने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मार्गदर्शन और पहल से जिले के खडग़ांव ब्लॉक में पदस्थ सभी चिकित्सकों की सूची आम जनता तक पहुंचा दी गई है। इसमें डॉक्टरों के नाम, पद, पदस्थापना स्थल और उनके मोबाइल नंबर शामिल हैं। इस कदम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के जरूरतमंद मरीज सीधे डॉक्टरों से संवाद स्थापित कर पाएंगे और इलाज संबंधी उचित सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
अक्सर देखा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों को समय पर चिकित्सकीय परामर्श नहीं मिल पाता। कई बार अस्पताल पहुंचने से पहले ही रोगी की स्थिति गंभीर हो जाती है। ऐसे में यदि मरीज या उनके परिजन सीधे मोबाइल के माध्यम से डॉक्टर से संपर्क कर लें तो प्राथमिक इलाज संबंधी निर्देश तत्काल मिल सकते हैं। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाते हुए खडग़ांव ब्लॉक के डॉक्टरों की सूची सार्वजनिक कर दी है। जारी सूची में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष प्रताप सिंह सहित मेडिकल ऑफिसर, डेंटल ऑफिसर और आयुष मेडिकल ऑफिसर के मोबाइल नंबर शामिल किए गए हैं। इसमें डॉ. प्रियांका सिंह, डॉ. स्नेहासिस करन, डॉ. गौरव यादव, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. प्रतिक्षा तिवारी, डॉ. गयानेन्द्र कुशवाहा, डॉ. रूपेश वर्मा, डॉ. हेमेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. अंकित कुमार भटनागर, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. अंकित सोनू एक्का और डॉ. पंकज सिद्दार जैसे चिकित्सक भी शामिल हैं। यह सभी चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खडग़ांव, सलका, उदयनगर और रतनपुर में सेवाएं दे रहे हैं। सूची में प्रत्येक डॉक्टर का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध है ताकि रोगी सीधे उनसे संपर्क कर सके। इस व्यवस्था से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि अब उन्हें किसी भी बीमारी की स्थिति में तुरंत परामर्श प्राप्त हो सकेगा। इसके अलावा, छोटे-मोटे रोगों का इलाज घर बैठे संभव हो जाएगा और गंभीर मामलों में रोगी को किस तरह से अस्पताल तक लाया जाए, इस बारे में भी स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल पाएंगे।
खडग़ांव ब्लॉक के ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अब उन्हें छोटी-छोटी बीमारियों या स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए बार-बार अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं, चिकित्सक भी इस पहल को जनता और डॉक्टरों के बीच की दूरी कम करने वाला कदम मान रहे हैं। हॉस्पिटल प्रशासन ने भी आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह जानकारी सार्वजनिक स्थानों और सूचना पटल पर चस्पा कर दी है, ताकि किसी भी जरूरतमंद को जानकारी समय पर मिल सके। यह कदम छत्तीसगढ़ सरकार के हर हाथ स्वास्थ्य और जनता तक स्वास्थ्य सेवाएं की परिकल्पना को साकार करने वाला साबित हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री जी द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित रूप से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा। आने वाले समय में यदि इसी तरह अन्य ब्लॉकों और जिलों में भी यह व्यवस्था लागू की जाती है तो छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था एक नई मिसाल कायम करेगी।