
पटना 03 जुलाई। देश विरोधी गतिविधियों का संचालन करने वाली पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पूरक चार्जशीट दाखिल की है। बुधवार को पीएफआई के सक्रिय कैडर मो. सज्जाद आलम के खिलाफ पटना की विशेष अदालत में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया। उस पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए दुबई से बिहार में अवैध धन भेजने का आरोप है। एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले के सज्जाद आलम को इस साल जनवरी में दुबई (यूएई) से आने पर नई दिल्ली हवाई अड्डे पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) या यूएपी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था।