हाजीपुर । नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला रोड स्थित टेम्पो स्टैंड संचालक के घर गुरुवार की अल सुबह एनआईए की टीम ने रेड किया। एवं काजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसवर राजू सिंह के घर पर एनआईए की रेडचल रही है। सुबह सुबह एनआईए टीम की रेड की सूचना पर हडक़ंप मच गया। टीम ने टेंपो स्टैंड संचालक राजू राय के घर में रेड किया। इस दौरान घर में मौजूद लोगों से गहन पूछताछ की। घर की छत एवं घर की बारीकी जांच पड़ताल की। राजू राय पिछले कई वर्षों से हाजीपुर के कई टेंपो स्टैंड का संचालन करते हैं। बताया गया है कि गुरुवार की सुबह करीब 4.30 बजे एनआईए की टीम एक गाड़ी से पहुंच गई। टीम में करीब 6 लोग शामिल है। वहीं स्थानीय नगर थाना की पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद है। टीम के अधिकारी घर के अंदर राजू राय एवं अन्य लोगों से पूछताछ एवं जांच पड़ताल में जुटी है। इस संबंध में स्थानीय थाना एवं टीम के सदस्य कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं।