
कोरबा . अधिवक्ता संघ के सदस्य निखिल शर्मा ने आज परिषद सदस्य पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। संघ के वरिष्ठ मार्गदर्शक अधिवक्ता के साथ नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए उन्होंने सभी सदस्यों के साथ और सहयोग के प्रति दृढ़ विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर कोरबा और बिलासपुर से बड़ी संख्या में सहयोगी एवं समर्थक उपस्थित रहे। नामांकन के दौरान निखिल शर्मा को संघ के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन, समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस प्रक्रिया ने उनके सहकर्मियों में उत्साह और हर्ष का वातावरण निर्मित कर दिया।
नामांकन के पश्चात निखिल शर्मा ने अधिवक्ताओं से समर्थन एवं मत देने की अपील करते हुए कहा कि मैं संघ की गरिमा, एकता और अधिवक्ता हितों की रक्षा के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करूंगा। आपके विश्वास और समर्थन से ही यह रास्ता तय कर पाऊंगा।
संघ कार्यालय परिसर में नामांकन के दौरान सौहार्द्रपूर्ण वातावरण रहा और समर्थकों ने फूलमालाओं से निखिल शर्मा का स्वागत कर अपना समर्थन जताया, वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी उनके नामांकन को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें योग्य प्रत्याशी बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह चुनाव आगामी अधिवक्ता परिषद में नई दिशा और नेतृत्व तय करने वाला साबित हो सकता है, जिसमें निखिल शर्मा की भूमिका अहम मानी जा रही है।