नीतीश को मिले ‘भारत रत्न’: पूर्व सांसद केसी त्यागी ने PM मोदी को लिखा पत्र, समाजवादी आंदोलन का बताया अनमोल रत्न

पटना। पूर्व सांसद एवं जदयू के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में त्यागी ने कहा है-नीतीश कुमार समाजवादी आन्दोलन के अनमोल रत्न हैं। वे इस सम्मान के योग्य हैं। इससे पहले भी कई जीवित नायकों को यह सम्मान मिल चुका है। करोड़ों जनमानस की ओर से आपसे आशा एवं निवेदन है कि प्रिय नेता नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए, ताकि इतिहास आपके प्रयासों को देर तक सराहता रहे।

त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी समाजवादी आन्दोलन के पुरखों को सम्मानित करते रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम का उल्लेख किया, जिन्हें नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।

राज्य ब्यूरो, जागरणपटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहचान एक ऐसे जननेता के रूप में है, जिनकी राजनीति का केंद्र आम जनता और लोकतांत्रिक संवाद रहा है।

RO No. 13467/9