नोएडा छात्र सुसाइड केस: उदित सोनी की मौत से दहशत का माहौल, कई छात्रों ने छोड़ा हॉस्टल

ग्रेटर नोएडा २६ जनवरी ।
नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में टीजेड हास्टल मालिक शिखर व वार्डन धर्मपाल सिंह की पिटाई से आहत बीटेक के छात्र उदित सोनी के साथ हुई घटना से सभी छात्र डरे हुए हैं। कई छात्र हास्टल खाली कर चले गए हैं। घटना की जानकारी होने पर स्वजन के फोन आने के बाद शनिवार को ही कई छात्र घर भी चले गए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव स्वजन को सौंप दिया था। पुलिस घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।झांसी जनपद के थाना मऊरानीपुर अंतर्गत गड़ीफतेहपुर निवासी विजय सोनी का बेटा उदित सोनी गलगोटिया विश्वविद्यालय में बीटेक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई ईजेड हास्टल के रूम नंबर 404 में रहकर कर रहा था। शनिवार दोपहर वह दोस्तों के साथ शराब पीकर हास्टल पहुंचा था। हॉस्टल मालिक शिखर और वार्डन धर्मपाल सिंह ने उससे 10 हजार रुपए जुर्माना भरवाने के बाद मारपीट भी की थी। इससे आहत उदित ने रात करीब 10 बजे हास्टल की चौथी मंजिल से कूद कर जान दे दी थी। घटना को लेकर हास्टल में रहने वाले कई छात्र आक्रोशित व डरे हुए थे। कुछ छात्रों ने घटना के बाद हास्टल संचालक की मनमानी का मीडिया के सामने पर्दाफाश किया था। स्वजन को इन बातों की भी जानकारी दी थी। स्वजन के कहने पर कई छात्र शनिवार को ही हॉस्टल से घर चले गए थे। वह स्वजन के साथ लौट कर जमा किया बाकी शुल्क वापस कराकर दूसरे हॉस्टल में रहने की तैयारी कर रहे हैं। कुछ छात्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि घटना के बाद पथराव व तोडफ़ोड़ से हॉस्टल में नुकसान हुआ है। आशंका है कि हास्टल संचालक नुकसान की भरपाई के लिए दबाव बनाएंगे। बात नहीं मानने पर मारपीट करने की भी आशंका है। ऐसे में कुछ छात्रों ने हास्टल के जिम्मेदारों को प्रार्थना पत्र देकर बकाया शुल्क वापस मांगा है।

RO No. 13467/10