अब केंद्र सरकार में सेवाएं देंगे IPS अधिकारी शत्रुजीत कपूर, ITBP के महानिदेशक बनाए गए

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर (Shatrujeet Kapur) अब केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं देंगे। शत्रुजीत कपूर को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नया महानिदेशक बनाया गया है।

शत्रुजीत कपूर को हरियाणा के आईपीएस वाई पूरण कुमार सुसाइड केस में नाम आने के बाद पुलिस महानिदेशक के पद से हटा दिया गया था। शत्रुजीत कपूर करीब दो माह के अवकाश के बाद जब वापस लौटे थे, तब सरकार ने उन्हें पुलिस महानिदेशक की बजाय हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी थी। तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि शत्रुजीत कपूर की सेवाएं केंद्र में दी जा सकती हैं।

कौन हैं आईपीएस शत्रुजीत कपूर?

1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर की गिनती हरियाणा के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक रहते हुए उन्होंने कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निशाने पर लिया था। अब शत्रुजीत कपूर आई के महानिदेशक के रूप में अपने सेवाएं देंगे। फिलहाल उन्हें 31 अक्टूबर तक इस पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1994 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया है।

RO No. 13467/10