शासकीय विद्यालय मनसुख में एनएसएस ने साइबर सुरक्षा को लेकर छात्रों को किया जागरूक

कोरिया बैकुण्ठपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनसुख में 10 नवम्बर को साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बैकुण्ठपुर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विपिन लकड़ा, प्रधान आरक्षक दीपक कुमार पाण्डेय एवं उनकी टीम उपस्थित रही। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
थाना प्रभारी विपिन लकड़ा ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज के डिजिटल युग में इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। जहां इससे अनेक सुविधाएं मिली हैं, वहीं इसके दुरुपयोग से समाज में नए प्रकार के अपराध भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें तथा किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि साइबर अपराधों से बचने का सबसे प्रभावी तरीका है — सतर्क रहना और तकनीकी जानकारी रखना। प्रधान आरक्षक दीपक कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी, फर्जी बैंक कॉल, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और डिजिटल ब्लैकमेल जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल और इंटरनेट के जिम्मेदार उपयोग के लिए प्रेरित किया। श्री पाण्डेय ने कहा कि साइबर अपराधी अक्सर कम जानकारी वाले लोगों को निशाना बनाते हैं, इसलिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति को साइबर सुरक्षा के मूल नियमों की जानकारी हो। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अनेक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान पुलिस टीम ने सरल और व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से उन्हें इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में सही जानकारी मिली और वे अपने परिजनों को भी इस विषय में जागरूक करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी ने थाना प्रभारी विपिन लकड़ा और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में न केवल साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं। इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ, एन.एस.एस. स्वयंसेवक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. प्रभारी द्वारा किया गया तथा अंत में विद्यार्थियों को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की जानकारी भी प्रदान की गई, ताकि किसी भी प्रकार की साइबर घटना की स्थिति में वे तुरंत शिकायत दर्ज कर सकें। यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं सतर्क रहकर समाज में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।

RO No. 13467/ 8