
नईदिल्ली। नीट पेपर लीक को लेकर सुर्खियों में बने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक और परीक्षा को स्थगित कर दिया है। NTA ने शुक्रवार को संयुक्त CSIR-UGC-NET परीक्षा जून, 2024 को स्थगित कर दिया। यह परीक्षा 25 से 27 जून को आयोजित होने वाली थी। एनटीए ने परीक्षा को स्थगित करने के पीछे अपरिहार्य परिस्थितियों और लॉजिस्टिक मुद्दों का हवाला दिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि परीक्षा के आयोजन का संशोधित कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा।