
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म से लंबे समय बाद नुसरत कॉमेडी अंदाज में बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन जी अशोक ने किया है, जो ‘पिल्ला जमींदार’, ‘भागमती’ और ‘सुकुमारुडु’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। लव रंजन और नुसरत भरुचा की जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्मों में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है, ऐसे में इस बार भी दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। नुसरत भरुचा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया। पोस्टर पर लिखा है – प्यार में भोली…गुस्से में बंदूक की गोली। इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए कैप्शन में सियापा स्क्वॉड का जिक्र किया। पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैन्स ने इसे लेकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए।