Oplus_131072

कोरबा। बुधवार की शाम शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक घंटाघर रोड पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। गर्ल्स कॉलेज से निहारिका की ओर जा रही एक लक्जरी कार मोड़ पर अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार में चालक के काबू से बाहर हुई कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई और उसका अगला पहिया कॉन्क्रीट व लोहे के एंगल को पार कर गया।

अचानक हुई इस तेज आवाज से आसपास के ज्वेलर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों के संचालक और अन्य लोग बाहर निकल आए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चालक को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन लाखों की कीमत वाली गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरातफरी और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को नियंत्रित कर सामान्य स्थिति बहाल की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कुछ पल के लिए पूरा क्षेत्र हादसे की आशंका से दहशत में आ गया।

RO No. 13467/7