केनाल पुल की रेलिंग को टूटे अरसा हुआ, सुधार कराने पर अधिकारी उदासीन

जांजगीर। जिला मुख्यालय से सटे केरा रोड पर स्थित शराब दुकान के पास बनी नहर पुल की रेलिंग काफी दिनों से टूटी गई है। इसके कारण आवाजाही करने वाले राहगीरों को अपनी जान जोखिम में डालकर वहां से गुजरना पड़ता है।
यह पुल रोजाना सैकड़ों वाहनों के आवागमन का मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग से होकर हर दिन विद्यार्थियों का कॉलेज आना-जाना लगा रहा है। इसके कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के पास शराब दुकान होने से अक्सर शराब पीकर वाहन चलाने वाले यहां से गुजरते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
कई बार राहगीरों ने वहां अस्थायी रूप से लकड़ी या पत्थर रखकर लोगों को सतर्क करने की कोशिश की, लेकिन यह उपाय लंबे समय तक कारगर नहीं रहे। खासकर रात के समय अंधेरे में या बारिश के दौरान यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए यह खतरा और बढ़ जाता है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल की टूटी रेलिंग की तुरंत मरम्मत कराई जाए और वहां चेतावनी बोर्ड लगाकर रात्रि में रिफ्लेक्टर लगाए जाएं ताकि कोई दुर्घटना न हो। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

RO No. 13467/ 8