नईदिल्ली, १२ अगस्त ।
भारत ने अभी तक ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं किया है। नरेंद्र मोदी जब से सत्ता में आए हैं तब से कई बार कह चुके हैं कि वह भारत में ओलंपिक खेलों का आयोजन करना चाहते हैं। भारत 2036 में होने वाले खेलों के महाकुंभ की मेजबानी हासिल करने की कोशिश कर रहा, लेकिन अब इस रेस में उसे चुनौती देने एक और देश आ गया है। मिस्र भी ओलंपिक-2036 की मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा। अफ्रीकन नेशनल ओलंपिक कमेटी एसोसिएशन (एएनओसीए) के हेड ने रविवार को कहा है कि मिस्र साल 2036 और 2040 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए दावेदारी पेश करेगा। उन्होंने कहा है कि बेहतर होता इंफ्रस्ट्रक्चर और स्पोर्ट्स सुविधाओं के दम पर ये देश अपनी दावेदारी ठोकेगा।मिस्र ने कभी भी ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है।
इस देश ने आखिरी बार 2008 ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करने की कोशिश की थी जिसमें वह फेल रहा था। अरब देशों में सबसे मशहूर देश मिस्र ने हाल ही में अपने इंफ्रस्ट्रक्चर, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सेस और स्टेडियम बनाने के लिए अच्छा खासा पैसा खत्म किया है। मिस्र इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का कॉम्पलेक्स देश की राजधानी काहिरा में 2025 से बना रहा और इसमें दर्शकों की तादाद 93,900 है।
इसके अलावा 21 अन्य स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।वहीं अल्जीरिया के खेल प्रशासक ने कहा कि अफ्रीकी महाद्वीप में से एक और देश ओलंपिक मेजबानी के लिए ताल ठोक सकता है। उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने के बारे में सोच रहा है। मुस्तफा ने कहा, “अफ्रीका के पास ओलंपिक की मेजबानी करने का मौका है। 2040 ओलंपिक की मेजबानी के लिए वह दावा ठोक सकता है।