
कोरबा: जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स का आज चुनाव हुआ । अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के लिए मतदान हुआ। कोषाध्यक्ष पद के चुनाव का रिजल्ट आ गया।जिसमें योगेश जैन पेनल के ओमप्रकाश रामानी ने जीत दर्ज की। मुकाबला त्रिकोणीय था। ओमप्रकाश रामानी को 581 मत मिले दूसरे नंबर पर रहे राहुल मोदी उन्हें 341 मत मिले जबकि गजानंद पैनल के विकास सचदेव तीसरे स्थान पर रहे उन्हें 240 मत प्राप्त हुए।