
जम्मू। श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन परियोजना के पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 अप्रैल को कटड़ा आगमन के मद्देनजर रियासी, माहौर, कटड़ा और बनिहाल समेत प्रदेश के विभिन्न भागों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कटड़ा से बनिहाल तक रेलवे लाइन पर सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ाने के साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है।
चिनाब पुल और उसके आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। इस बीच, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
जम्मू-उधमपुर-कटरा-बनिहाल-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लाइन 272 किलोमीटर लंबी है। इसमें 119 किलोमीटर का भार सुरंगों पर आधारित है। इन सुरंगों में बनिहाल से काजीगुंड तक 11.215 किलोमीटर लंबी सुरंग भारत में सबसे लंबी रेलवे सुरंग है। जम्मू से उधमपुर तक और बनिहाल से श्रीनगर-बारामूला तक रेल संपर्क पहले ही बहाल हो चुका है।