विवेकानंद जयंती पर विद्यार्थियों को मिला साहस, लक्ष्य और राष्ट्रभक्ति का संदेश

कोरबा। एके गुरुकुल कॉलेज, रानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ढेलवाडीह में स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचारों पर एक प्रेरणादायक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, आदर्शों एवं राष्ट्रनिर्माण में उनकी भूमिका से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत क्रीड़ा प्रमुख कौशलेंद्र पटेल रहे। उन्होंने अपने ओजस्वी एवं प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से विद्यार्थियों को साहस, आत्मविश्वास, अनुशासन तथा लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए मार्गदर्शक है और उनके विचार आज भी राष्ट्र को दिशा देने में सक्षम हैं। पटेल ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि सशक्त युवा ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से मजबूत बनना चाहिए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रेरणास्पद विचारों को उदाहरणों के माध्यम से सरल भाषा में समझाया, जिससे विद्यार्थियों में विशेष उत्साह एवं जागरूकता देखने को मिली। इस अवसर पर संस्था के संचालक अक्षय कुमार दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
और उन्हें जीवन में सही दिशा प्रदान करते हैं। विद्यालय के प्राचार्य जे. एस. पैकरा ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के केंद्राध्यक्ष रामगोपाल कंवर उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। संपूर्ण आयोजन प्रेरणादायक, अनुशासित एवं उद्देश्यपूर्ण रहा।

RO No. 13467/10