कोरबा। बिजली वितरण कंपनी के कटघोरा डिविजन के अंतर्गत लाद कोरबी स्थित विद्युत सब स्टेशन से चोर ने कॉपर वायर की चोरी कर ली। जूनियर इंजीनियर की रिपोर्ट पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में अपराध पंजीकृत किया है और जांच कर रही है। कोरबी पुलिस ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कंपनी का सब स्टेशन है जहां पर यह घटना हुई। बताया गया कि स्टेशन के अंदर मौजूद ट्रांसफार्मर मैं प्रयुक्त होने वाले कहां पर वायर की काफी मात्रा की चोरी कर दी गई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई है। संबंधित सामग्री स्पेयर के रूप में रखी गई थी। मौके पर यह सामान गायब मिला।तब इस पर संज्ञान लेने के साथ पुलिस को अवगत कराया गया। इस घटना में कौन इंवॉल्व हो सकता है, पुलिस इसकी जांच कर रही हैं।