कोरबा में देसी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति हिरासत में

कोरबा। जिले की क्राइम ब्रांच ने शहर क्षेत्र के एक होटल में 3 दिन से ठहरे संदिग्ध युवक के कब्जे से देशी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस बरामद कर हिरासत में लिया है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
प्रारम्भिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक नगर के पावर हाउस रोड में संचालित एक लॉज के संचालक ने गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना दी थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति उसके लॉज में ठहरा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लेकर और उसके नाम से आरक्षित कमरे की तलाशी ली तो सामानों के बीच एक देशी कट्टा और 20 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद हुए।
सूत्रों के अनुसार उक्त युवक तीन दिन पहले इस लॉज सह होटल में आकर ठहरा था। फिर वह रूम से चेक आउट किये बगैर कहीं चला गया। एक दिन बाद वह वापस लौटा। इस बीच संचालक को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी,तब जागरुकता का परिचय देते हुए पुलिस को अपनी आशंका से अवगत कराया।

हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसका इरादा क्या था। फिलहाल संबंधित व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस की ओर से मामले का खुलासा किए जाने की प्रतीक्षा है।

RO No. 13467/ 8