
सूरजपुर। जिले के श्यामनगर गांव में रविवार को एक दुखद हादसे में युवक शिव नारायण सिंह की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब खेत जोतकर लौट रहा एक ट्रैक्टर सडक़ किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से शिव नारायण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। इनमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा प्रेमनगर थाना क्षेत्र के उमेश्वरपुर चौकी अंतर्गत हुआ। पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे और खेत से काम निपटाकर घर लौट रहे थे, तभी वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी संजय यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए प्रेमनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।