
कोरिया चरचा कालरी। चरचा माइन आर ओ. के प्रतिभाशाली एवं ऊर्जावान कर्मचारी शंकरलाल केसरवानी ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। वॉलीबॉल खेल में उत्कृष्ट दक्षता के बल पर उनका चयन कोल इंडिया लिमिटेड की टीम में किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूरे एसईसीएल के 16 क्षेत्र में वे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित टीम में शामिल किया गया है।
हिंदुस्तान कॉर्पोरेशन एवं पेट्रोलियम लिमिटेड कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया पब्लिक सेक्टर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 6 से 9 नवंबर तक लक्ष्मीबाई इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, रेसकोर्स रोड, ग्वालियर में किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शंकरलाल कोल इंडिया टीम की ओर से मैदान में उतरेंगे। शंकरलाल इससे पूर्व भी दो बार कोल इंडिया इंटर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एसईसीएल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वर्तमान में वे बैकुंठपुर क्षेत्र की वॉलीबॉल टीम के कप्तान हैं। वॉलीबॉल के साथ-साथ वे कबड्डी खेल में भी दक्ष हैं और एक बार कोल इंडिया स्तर पर कबड्डी में भी भाग ले चुके हैं।चरचा कालरी क्षेत्र, जो अपने खेल प्रेम, उत्साह और सामूहिक भावना के लिए प्रसिद्ध है, वहाँ इस चयन की खबर से खुशी की लहर दौड़ गई है। चरचा कालरी के सभी कर्मचारी, अधिकारी एवं खेल प्रेमियों ने शंकरलाल को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शंकर लाल की मेहनत लगन और खेल के प्रति समर्पण चर्चा के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन,शिपिंग कारपोरेशन ऑ$फ इंडिया ,एनएमडीसी ,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑ$फ इंडिया ,गेल लिमिटेड ,हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड आदि है।
























