यात्री बसों में खुलेआम नियम उल्लंघन,बिना जांच पार्सल और ओवरलोड सवारियों पर नहीं हो रही कार्रवाई

Oplus_131072

कोरबा . यात्री बसों के संचालन में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। संवाददाता द्वारा मौके पर की गई पड़ताल में यह तथ्य उजागर हुआ कि बसों की छतों में बिना किसी जांच के पार्सल लादे जा रहे हैं, वहीं बसों के भीतर निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जा रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इन सबके बावजूद जिम्मेदार विभाग की कार्रवाई शून्य नजर आ रही है। यात्री बसों की जांच की जिम्मेदारी परिवहन विभाग की है। नियमानुसार फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा सरप्राइज चेकिंग कर यात्रियों और सामान की जांच की जानी चाहिए। नियम उल्लंघन पर ड्राइवर, कंडक्टर और बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट दिखाई दे रही है।

RO No. 13467/9