जांजगीर चांपा के श्री हॉस्पिटल में अवैध वसूली
जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा के श्री मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर मरीजों से अवैध वसूली का आरोप लगा है। सिलादेही बिर्रा के रहने वाले विनोद कुमार साहू ने स्क्क ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के मुताबिक, विनोद मारपीट में घायल हो गया था जिसके बाद एंबुलेंस चालक ने सस्ते और अच्छे इलाज का झांसा देकर श्री मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। बीडीएस डॉक्टर सुनील साहू ने पहले स्मार्ट कार्ड से इलाज की बात कही। लेकिन तीन दिन बाद अस्पताल ने 2.60 लाख रुपए का बिल थमा दिया।
पीडि़त का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें धमकी दी। कहा गया कि अगर तुरंत पैसे नहीं दिए तो बिल 5-6 लाख तक बढ़ा दिया जाएगा। अस्पताल की ॥क्र ममता साहू ने मरीज को एंबुलेंस में बिठाकर कोरे स्टांप और कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए।
सभी आरोप झूठे – डॉक्टर
अस्पताल प्रबंधन बिल की वसूली और कोरे चेक की मांग कर रहा है। इलाज में इस्तेमाल की गई दवाइयों की पर्चियां भी नहीं दी जा रही हैं। इस मामले में बीडीएस डॉक्टर सुनील साहू का कहना है कि उनके अस्पताल में आयुष्मान कार्ड की सुविधा नहीं है और उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं।