केरल. केरल में तेज बारिश और आंधी-तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। कई जिलों में जलभराव, पेड़ गिरने और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं। तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, कन्नूर और त्रिशूर जैसे इलाकों में भारी नुकसान हुआ। मौसम विभाग ने चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि शेष हिस्सों में येलो अलर्ट है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

मूसलाधार बारिश से तिरुवनंतपुरम-तेनकासी रोड पर जलभराव, यातायात बाधित
सोमवार को केरल के कई हिस्सों में सोमवार को रुक-रुककर तेज बारिश और तेज हवाएं चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ। इससे जलभराव, पेड़ उखड़ने और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं देखने को मिलीं। दक्षिणी तिरुवनंतपुरम और उत्तरी कोझिकोड और कन्नूर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में पूरे दिन भारी बारिश और बादल छाए रहे। लगभग एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से तिरुवनंतपुरम-तेनकासी रोड पर पानी भर गया और पलोडे की एलावट्टम रोड पर भी शाम को जलजमाव के कारण यातायात बाधित हुआ।