
नईदिल्ली, २७ जुलाई ।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दुश्मन की लाभप्रद स्थिति के बावजूद ऊंची पर्वत चोटियों पर किलेबंद ठिकानों पर कब्जा करके भारतीय सशस्त्र बलों ने असाधारण साहस और सामरिक कौशल का परिचय दिया। उन्होंने प्रतिकूल परिस्थितियों में लड़ाई लड़ी। चरम मौसम की स्थिति में दुश्मन की भारी गोलाबारी के बीच लगभग खड़ी चट्टानों पर चढ़ते हुए विजय हासिल की।एक्स पोस्ट में हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने कहा कि जनरल अनिल चौहान ने अपने संदेश में कहा, कारगिल विजय दिवस प्रत्येक भारतीय को हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय बहादुरी, दृढ़ता और देशभक्ति की याद दिलाता है, जिन्होंने राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए निडर होकर लड़ाई लड़ी। यह दिवस पाकिस्तान के विश्वासघात की कड़वी सच्चाई की भी याद दिलाता है। मुजाहिदीन के वेश में नियमित सैनिकों को भेजकर संघर्ष को बढ़ाने की पाकिस्तानी सेना की चाल उनके विश्वासघात की कड़ी याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस केवल अतीत को याद करने का ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए प्रेरणा लेने का भी दिन है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में एकजुटता, तैयारी और अटूट साहस के महत्व पर जोर दिया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं का प्रमाण बताया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के उन सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की भूमि की रक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों में बहादुरी से लड़ाई लड़ी और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।मुर्मु ने इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा, यह दिन हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस और दृढ़ निश्चय का प्रतीक है। राष्ट्र के लिए उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस देश को सैनिकों के अद्वितीय साहस और वीरता की याद दिलाता है, जिन्होंने देश के गौरव की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए सैन्य कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।राजनाथ सिंह ने कहा, कारगिल विजय दिवस पर मैं अपने उन वीरों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में हमारे राष्ट्र के सम्मान की रक्षा में असाधारण साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। कांग्रेस ने भी शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, उनका अदम्य साहस और वीरता हमेशा पीढिय़ों को प्रेरित करेगी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, कारगिल विजय दिवस पर मैं देश की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन करता हूं। भारत सदैव उनका और उनके परिवारों का ऋणी रहेगा। जय हिंद।