कोरबा। नगर या देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम सभी को कृत संकल्पित होकर कार्य करना होगा तभी हमारा देश अग्रणी होगा।हमें स्वच्छता को अपनाना होगा तथा देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना है।
उपरोक्त उद्गार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माध्यमिक शाला कन्या छुरी में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य कार्यक्रम में श्रीमती पद्मिनी देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत छुरी ने व्यक्त किए।इस अवसर पर छात्राओं ने रोचक और मनमोहक लोक नृत्यों की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दियद्यचांदनी, कृतिका, गीतांजलि, कविता, श्रेया, अदिति ,विधि, कशिश, प्रिंसि, अश्वनी,अर्पिता, सेजल, कनिका, पूजा, अनन्या, ज्योतिका, कृतिका, काजल, चंचल, वैभव लक्ष्मी, प्रतिमा, सिमरन,आदि की प्रस्तुति बेहद सराहनीय रही।
छात्राओं को इस अवसर पर पार्षद श्रीमती संगीता यादव द्वारा बूंदी सेव का वितरण किया गया। एनटीपीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए कन्फेशनरी आइटम अतिथियों के द्वारा वितरित किया गया तथा कार्यक्रम के आखिरी में शाला प्रमुख के द्वारा सभी के लिए न्योता भोज में पूड़ी, खीर,छोले की सब्जी,पापड़ आदि की व्यवस्था कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की स्वच्छता,व्यवस्था, बच्चों को शिक्षा के साथ दिए जाने वाले संस्कार की प्रशंसा की गई।