
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव आसलवास के समीप एक ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने के बाद रॉन्ग साइड जाकर स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी और उनके सात साल के बेटे की मौत हो गई। बताया गया कि परिवार दिल्ली का रहने वाला था। हादसे के बाद ट्रक सडक़ पर ही पलट गया। सूचना के बाद पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।