बिलासपुर। हिर्री माईन्स रायपुर-बिलासपुर मेन रोड पर सोमवार सुबह बीच सड़क पर एक ट्रक खतरनाक तरीके से खड़ा किया गया था। जिसके कारण पीछे से आ रहा कंटेनर ट्रक से टकरा गया और कंटेनर चालक की मौत हो गई। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। ट्रक (क्रमांक CG 07 BS 5165) को सही ढंग से नहीं खड़ी थी, जिससे ट्रेलर (क्रमांक MH 40 CT 1255) टकरा गया। चालक की मौत हो गई जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल 108 एम्बुलेंस से सिम्स अस्पताल, बिलासपुर भेजा गया। ग्राम रहंगी के कोटवार शोभीतदास मानिकपुरी ने इस हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि ट्रक बिना किसी संकेतक या इंडीकेटर के मेन रोड के बीचोंबीच खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक से जा भिड़ा। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106, 125(a) एवं 281 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।