
सीहोर. सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे दो लोग नीचे गिरकर दब गए और उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
क्यों हुई भगदड़?
बुधवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कांवड़ यात्रा निकलेगी, इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहले ही धाम पहुंच गए। जगह कम होने के कारण व्यवस्था असंतुलित हो गई और व्यवस्था चरमरा गई।
प्रशासन की तैयारी
प्रशासन ने दावा किया था कि 4,000 श्रद्धालुओं की ठहराव व्यवस्था की गई थी, लेकिन भारी भीड़ के दबाव से ये विफल हो गईं। रात 12 बजे से लागू होना था डायवर्जन प्लान, लेकिन हादसे के समय तक यह व्यवस्था शुरू नहीं हुई थी।
अधिकारी की जिम्मेदारी
अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह ने एसडीएम तन्नय वर्मा को पूरी व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हादसे के समय कितना फोर्स और मेडिकल टीमें मौके पर तैनात थीं।
भीड़ नियंत्रण में विफल
भीड़ नियंत्रण में अधिकारी विफल रहे, जिससे यह हादसा हुआ। अब इस मामले में जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।