
कोरबा। छठ पर्व को देखते हुए छठ घाट में सफाई कार्य कराए गए हैं और अब रंग-रोगन का कार्य कराया जा रहा है। एसईसीएल कोरबा पूर्व स्थित शिव मंदिर के निकट छठ घाट में पूजा अर्चना प्रत्येक वर्ष की जाती है। छठ घाट के निर्माण कार्यों को लेकर यहां के शैलेंद्र सिंह, नवीन सिंह, सुशील गर्ग ने अधिकारियों से मुलाकात की थी। अधिकारियों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इसी तरह गेवरा स्थित शिव मंदिर घाट में भानू सिंह, विशाल शुक्ला, बमबम सिंह ने भी साफ-सफाई का कार्य कराया है। यहां भी रंग-रोगन के कार्य हो रहे हैं। दीपका तालाब की सफाई का कार्य दिलीप सिंह व उनके साथियों के द्वारा की गई। इसी तरह कटाईनार, घुड़देवा व सुमेधा घाट की भी साफ-सफाई की गई है। इस क्षेत्र में नवल किशोर पंडित, सतीश झा, विकास सिंह, सुनील पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता ने साफ-सफाई कराया है। धर्मसेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सभी छठ घाटों में जाकर उनके कार्यकर्ता जिला संयोजक साकेत शर्मा के नेतृत्व में सक्रिय हैं।






















