पाकिस्तान में एक से एक कारनामे होते रहते है इस बार एक एयरलाइन ने एक यात्री को लाहौर से कराची के बजाय सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंचा दिया। इस घटना ने पाकिस्तान में हवाई यात्रा की सुरक्षा और बोर्डिंग प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए हैं।

क्या है मामला?

यात्री शाहजैन ने लाहौर से कराची के लिए हवाई यात्रा का टिकट कराया था। लेकिन एयरलाइन की लापरवाही के कारण वह कराची के बजाय सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंच गया। शाहजैन का कहना है कि उसने एयरलाइन के कर्मचारियों को अपना वैध टिकट दिखाया था और सही विमान में बैठने के लिए कहा था। लेकिन इसके बावजूद उसे गलत विमान में बैठा दिया गया।