श्रीनगर।फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास अब जम्मू कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के साथ अपने गठजोड़ को आगे बढ़ाने के लिए उनके जिहादी कैडर को ट्रेनिंग देने के साथ अपने कैडर को भी कश्मीर भेजेगा। हमास के कमांडरों के एक दल शनिवार को पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश के शीर्ष के कमांडरों के साथ उनके मुख्यालय में मुलाकात की है।
लेकिन यह पता पता नहीं चल पाया है कि इस बैठक में जैश सरगना अजहर मसूद शामिल था या नहीं। हमास व जैश कमांडरो की बैठक से आने वाले दिनों में कश्मीर में जैश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की आशंका पैदा हो गई। हमास कमांडर डॉ खालिद अल कदूमी व उनके कुछ अन्य साथियों को पहली बाहर पांच फरवरी 2025 को गुलाम जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडरो के साथ एक भारत विरोधी रैली में देखा गया था। हमास कमांडरों ने कश्मीर पर भारत के अधिकार को समाप्त करने तक लश्कर व जैश की भारत विरोधी गतिविधियों का समर्थन करने और उन्हें सहयोग का यकीन दिलाया था।