गाजा में पाकिस्तान की जरूरत नहीं, ट्रंप के पीस प्लान को लेकर इजरायल का बड़ा बयान, ईरान को दी चेतावनी

नईदिल्ली २४ जनवरी।
इजरायल के अर्थव्यवस्था मंत्री नीर बरकत ने ईरान और पाकिस्तान को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाया है। इजरायल के मंत्री नीर बरकत ने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने भविष्य में कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई की, तो इजरायल उसे सात गुना ज्यादा ताकत से करारा जवाब देगा। दरअसल, दावोस में इंटरव्यू में इजरायल के मंत्री नीर बरकत ने ईरान ईरान पर दशकों से सशस्त्र गुटों को समर्थन देकर मध्य पूर्व को अस्थिर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ईरान बुराई की धुरी का मुखिया रहा है। उन्होंने इजरायल को नष्ट करने का लक्ष्य रखा, हजारों बैलिस्टिक मिसाइलें बनाईं, गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह को मजबूत किया और उन्होंने इजरायल के लिए एक खतरा पैदा किया। बरकत ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसने दोबारा उकसाया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। वहीं, गाजा के भविष्य और वहां प्रस्तावित शांति सेना को लेकर बरकत ने पाकिस्तान, कतर और तुर्की जैसे देशों की भागीदारी को सिरे से खारिज कर दिया। बरकत ने पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले किसी भी देश का गाजा में स्वागत नहीं है। बरकत ने कहा कि इजरायली सैन्य अभियानों ने ईरान की उस कमजोरी को दुनिया के सामने उजागर कर दिया है, जिसे वह अपनी ताकत के पीछे छिपाता रहा है। बरकत ने कहा कि हमने ईरान पर कड़ा प्रहार किया और उसे बुरी तरह पंगु बना दिया। ईरान उतना अधिक पावरफुल नहीं था, जितना समझता था। बरकत ने कहा कि मेरा मानना है कि इससे पूरे क्षेत्र पर असर पड़ा है, और अब उन्हें अपनी रणनीति बदलनी होगी। हालांकि, बरकत ने इस बात पर भी जोर दिया कि इजरायल का मुख्य उद्देश्य रक्षा करना है, सत्ता परिवर्तन नहीं। उन्होंने कहा कि इजराइल का हित इजराइल की रक्षा करना है।
कथित शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पीडि़त परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है। संदिग्ध की पहचान अटलांटा के 51 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है। ग्विनेट काउंटी पुलिस के अनुसार, पीडि़तों की पहचान कुमार की पत्नी मीमू डोगरा, 43, गौरव कुमार, 33, निधि चंदर, 37, और हरीश चंदर, 38 के रूप में हुई है।

RO No. 13467/10