हिन्दू सिख भाईचारे में दरार डालने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान: अविनाश राय खन्ना

होशियारपुर। गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष्य में श्री ननकाना साहिब माथा टेकने जा रहे हिन्दू समुदाय के लोगों को पाकिस्तान इमीग्रेशन अधिकारीयों द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद भी ननकाना साहिब जाने से रोके जाने के मामले का पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कड़ा संज्ञान लिया है। खन्ना ने कहा कि यह पाकिस्तान की हिन्दू सिख भाईचारे में दरार डालने की घटिया करतूत है। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना से सम्बंधित समाचार मिलने पर श्री खन्ना ने इसे पाकिस्तान द्वारा हिन्दू सिख भाईचारे का कत्लेआम करार दिया है। श्री खन्ना ने इस मामले सम्बन्धी केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर पाकिस्तान की इस घटिया करतूत के विरुद्ध सख्त एक्शन लेने की मांग की है। खन्ना ने कहा है कि श्री गुरु नानक देव जी हिन्दुओं और सिखों के संयुक्त आराध्य गुरु हैं और पाकिस्तान का यह कृत्य न केवल हिन्दू सिख भाईचारे में दरार डालने की साजिश है, बल्कि यह सीधे तौर पर हमारे धर्म पर प्रहार है।

RO No. 13467/ 8