
पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से की जा रही आतंकी घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को सतर्क सुरक्षाबलों ने नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और अन्य साजो-सामान बरामद किया गया। मंगलवार मध्य रात्रि को इस घटना के बाद बुधवार सुबह सेना, पुलिस के एसओजी के दल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने नियंत्रण रेखा के साथ सटे क्षेत्रों की घेराबंदी कर बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रखा है।
सैन्य अधिकारियों के अनुसार, गुलपुर सेक्टर के कोसलिया क्षेत्र में दो से तीन आतंकियों का एक दल नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की फिराक में था। जैसे ही घुसपैठियों ने नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में कदम रखा तो पहले से सतर्क सुरक्षाबलों के जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा।
नियंत्रण रेखा के नजदीक घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया
इस पर घुसपैठियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और वापस पाकिस्तान की तरफ भागने की कोशिश की। भारतीय सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया और एक अन्य के घायल होने की आशंका है। इसी को लेकर सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के नजदीक घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।