जर्जर भवन में संचालित हो रहा पंचायत कार्यालय

जनकपुर। एमसीबी जिले के जनपद पंचायत भरतपुर अंतर्गत ग्राम मलकडोल का पंचायत भवन इन दिनों जर्जर हालत में हो गयी है। शासन प्रशासन से नया पंचायत भवन की स्वीकृति नहीं मिलने से नया भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है। पंचायत भवन की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत मलकडोल के सरपंच, वार्ड पंच सहित ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में भवन, सडक़ व अन्य निर्माण करते हुए गांव में विकास करने वाली पंचायत कार्यालय ही जर्जर हालत में हो गई है, और कोई जिम्मेदार देखने सुनने वाला नहीं है। पंचायत प्रतिनिधियों ने आगे बताया कि हम लोग कई बार जनपद पंचायत भरतपुर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए निवेदन किए है कि ग्राम मलकडोल में नवीन ग्राम पंचायत भवन के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की जाए। बावजूद इसके किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस दिशा में अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे मजबूर होकर हम लोग जर्जर पंचायत भवन में ही पंचायत कार्यालय का संचालन करना पड़ता है। सरपंच ने बताया कि पंचायत भवन के छत एवं दीवाल से सीमेंट झड़ रहा है। भवन के जर्जर होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होता है, जब छत से पानी टपकता है। इस दौरान पंचायत कार्यालय के दस्तावेजों को सुरक्षित रखना किसी चुनौती से कम नहीं रहता है। इसके साथ ही भवन में संचालित होने वाले कार्यालयीन कार्य भी प्रभावित होता है। जिससे कार्य करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

RO No. 13467/9