
मुलमुला। रविवार को मुलमुला के सबरिया डेरा में पुलिस विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने सबरिया डेरे में रह रहे लोगों को अवैध महुआ शराब बनाने का कार्य छोडक़र स्वरोजगार अपनाने कहा। पुलिस अधीक्षक पांडेय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अवैध शराब का निर्माण, बिक्री और सेवन समाज के लिए घातक है। उन्होंने बताया कि नशे की लत व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज सभी को प्रभावित करती है। उन्होंने लोगों से जुआ, सट्टा और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की अपील की। एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल कार्रवाई करना नहीं, बल्कि समाज को जागरूक कर सुधार की दिशा में प्रेरित करना भी है। उन्होंने कहा कि जो लोग अवैध कार्यों में संलिप्त हैं, उन्हें अब वैकल्पिक रोजगार के अवसरों की जानकारी देकर मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। हालांकि उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि अवैध कार्य नहीं छोड़ा गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुलमुला, कोरानागढ़, और कुटीघाट के आसपास के डेरे में लंबे समय से अवैध शराब निर्माण का कार्य चल रहा था। स्थानीय स्तर पर शिकायतें मिलने के बाद पहली बार पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की। कार्यक्रम में मुलमुला सरपंच अमितेन्द्र सिंह, शन्नी यादव, गजानंद कश्यप, प्रखर सिंह, थाना प्रभारी पारस पटेल सहित सबरिया डेरा के ग्रामीण उपस्थित रहे।


















