बहरासी क्षेत्र में गजराजों की उपस्थिति और हिंसक रवैय्ये से दहशत

जनकपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों के आमद और उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है। जहाँ बहरासी वन परिक्षेत्र के ग्राम बड़वार में 11 हाथियों का दल पिछले दो दिनों से डेरा जमाए हुए है। वहीं जनकपुर पार्क परिक्षेत्र के ग्राम च्युल में एक दंतेल हाथी विचरण करते हुए घरों में तोडफ़ोड़ कर सम्पत्ति को नुकसान पंहुचा रहा है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बड़वार निवासी एक युवक अपनी बाइक से बडग़ांवकला के साप्ताहिक बाजार से वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान गांव के नजदीक पहुंचते ही हाथियों के दल से आमना सामना हो गया, युवक ने अपनी जन बचाने बाइक छोडक़र भाग गया पर हाथियों ने बाइक में तोडफ़ोड़ करके लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिए। उसके बाद हाथियों का दल जंगल के अंदर चले गए। इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को हुई तो गांव में दहशत व डर का माहौल बन गया है। वहीं क्षेत्र के पार्क परिक्षेत्र जनकपुर के ग्राम च्युल में एक दंतेल हाथी के आमद और उसके उत्पात मचाने से ग्रामीणों में दहशत व डर का माहौल बना हुआ है। दंतेल हाथी संजय टाइगर रिजर्व से निकलकर यहां पहुंचा है और सडक़ किनारे खड़ी एक ओमनी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही एक घर को भी तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह दंतेल हाथी अचानक गांव में पहुंच जाता है और कभी फसल को नुकसान पहुँचाता है कभी घरों को तोड़ देता है। जिससे भरतपुर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में हाथियों के आमद से दहशत बना हुआ है।

RO No. 13467/9