
नईदिल्ली, 01 जुलाई ।
अलीगढ़। मडराक क्षेत्र के गांव भकरौली में रहस्यमयी कीड़े को लेकर दहशत बढ़ती जा रही है। सोमवार को एक और किशोरी को कीड़े के काट लेने का मामला सामने आया। लोगों को काटने वाला यह कीड़ा है या अन्य कोई कीट, न तो ग्रामीण समझ पा रहे हैं और न स्वास्थ्य विभाग। सीएमओ के निर्देश पर महामारी रोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में टीम भेजी गई, मगर वह भी खाली हाथ लौट गई। डीएम संजीव रंजन ने संज्ञान लेते हुए वन एवं अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वह पता लगाएंगे कि ग्रामीणों को काटने वाला कौन सा कीड़ा है या कीट है।
गांव भकरौली में लगभग 21 दिनों में 22 लोगों को कीड़े ने काटा है, जिसे अब तक किसी न देखा नहीं है। कीड़े के काटने का उपचार कराते हुए मीरा देवी नामक महिला की मृत्यु तक हो चुकी है। कीड़े की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम भी गांव पहुंची। पूरे गांव में फोगिंग कराई गई, फिर भी बार-बार कीड़े के काटने की घटनाएं हो रही हैं।