
जगदलपुर छत्तीसगढ़ 5 दिसंबर: पुलिस लाइन जगदलपुर में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक का शव शुक्रवार को आसना जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
3 दिसंबर से लापता थे आरक्षक डमरू नायक, जिसके बाद उनके परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरक्षक ने व्यक्तिगत परेशानियों के कारण यह आत्महत्या का कदम उठाया होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेज दिया है। अब विभाग इस मामले की सभी पहलुओं से गहन जांच कर रहा है ताकि आत्महत्या के सटीक कारणों और किसी भी अन्य संलिप्तता की पुष्टि की जा सके।



















