
नपा से अश्वनी ने पूछा – कहां है ऐसा नियम
कोरबा। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और राशन कार्ड जारी करने के लिए नगरी निकायों से लेकर ग्राम पंचायत में व्यवस्था निश्चित है। लेकिन कोरबा जिले के बाकी मोगरा नगर पालिका परिषद में एक अलग ही व्यवस्था बनी हुई है। इसके अंतर्गत आवेदन करने वाले लोगों को प्रपत्र देने के लिए पहले बकाया टैक्स का भुगतान करने को कहा जा रहा है। अपनी तरह का नया सिस्टम है जिस पर लोगों को आपत्ति है।
नगर पालिका परिषद के भाजपा पार्षद अश्विनी मिश्र ने इस बारे में चीफ म्युनिसिपल ऑफीसर पत्राचार करते हुए लिखित में जानकारी देने को कहां है कि क्या ऐसी कोई बाध्यता इस मामले को लेकर सरकार के नगरी प्रशासन विभाग के द्वारा बनाई गई है। पूछा गया है कि इस प्रक्रिया में आखिर कितना समय लगेगा, ताकि लोगों को टेंशन से मुक्ति मिले। उन्होंने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों से इस प्रकार की शिकायतें आ रही है जो लोग राशन कार्ड से लेकर जन्म और मृत्यु का पंजीयन करने व इन मामलों में प्रमाण पत्र जारी करने की मांग कर रहे हैं उन्हें यही तर्क दिया जा रहा है कि पहले किया जाए। ऐसा होने पर ही प्रपत्र दिया जा सकेगा। इसके साथ ही राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम जोडऩे और किसी का नाम विलोपित करने के लिए भी यही तर्क दिया जा रहा है। अश्विनी ने ऑफिसर को बताया है इस तरह के बिल्कुल नए और असाधारण नियम के कारण काफी संख्या में लोग नगर पालिका कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। लोगों को जितनी जानकारी है उसके हिसाब से कोरबा जिले के दूसरे नगरी निकायों में ना तो ऐसा कोई नियम बना है और ना ही इसके लिए उन्हें चक्कर लगवाए जा रहे हैं। भाजपा पार्षद ने नगर पालिका परिषद के अजीबोगरीब रवैया के बारे में जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, कलेक्टर कोरबा और विधायक प्रेमचंद पटेल को भी अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि सरकारी कार्यालय में जनता के काम आसान तरीके से हो इसके लिए कई प्रकार की चीज विकेंद्रीकृत की गई है लेकिन जिस प्रकार से बांकीमोगरा नगर पालिका में काम का चल रहा है उससे अलग संदेश जा रहा है।