
भुवनेश्वर। ओडिशा के गजपति जिले में एक इंजीनियर ने अपने कार्यालय के चपरासी पर उन्हें धोखे से पेशाब पिला देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना 23 जुलाई की बताई जा रही है। ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (आरडब्ल्यूएसएस) के अभियंता सचिन गौड़ा ने प्राथमिकी आवेदन में लिखा है कि उन्होंने 22 जुलाई को ही कार्यालय में जूनियर इंजीनियर के तौर पर योगदान दिया है। 23 जुलाई को रात का भोजन करने के बाद उन्होंने चपरासी सिबा नारायण नायक से पानी मांगा।इंजीनियर का आरोप है कि चपरासी ने उन्हें पीने का पानी कहकर एक स्टील की बोतल थमा दी, जिसमें बाद में पेशाब होने का संदेह हुआ। दो अन्य कर्मचारियों ने भी उसी बोतल से पानी पीया और उन्होंने भी पानी से आ रही बदबू और स्वाद के आधार पर बोतल में पानी की जगह पेशाब होने की आशंका जताई। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बोतल में बचे पानी के नमूने को एक स्थानीय प्रयोगशाला में भेजा गया। निर्णायक जांच के लिए दूसरा नमूना परलाखेमुंडी की एक प्रयोगशाला में भेजा गया है। घटना के बाद इंजीनियर गौड़ा कथित तौर पर बीमार हो गए और उनका इलाज चल रहा है। आर उदयगिरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
यह मामला ओडिशा जल संसाधन निदेशालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के समक्ष भी उठाया गया है।