
कोरबा। कुआभट्टा स्थित बालाजी मंदिर को जाने वाला रास्ता लंबे समय से जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है। बारिश के बाद से यहां पानी भरा हुआ है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नजदीकी क्षेत्र में गंदगी और कीचड़ की भरमार है, जिसके कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वाहन चालकों को भी अपनी गाडिय़ां निकालने में दिक्कत होती है।स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं और समस्या के समाधान की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस व्यस्त इलाके की समस्या पर जल्द ध्यान देना चाहिए।