
कोरबा। नगर के बाजार पारा से निस्तारी त्रिगुण तालाब जाने वाले रास्ते में नाली के गंदा पानी बहने से अत्यंत जर्जर उबड़-खाबड़ और गड्डे होने से रात तो क्या दिन में चलना मुश्किल हो गया है जिसके मरम्मत को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि एवं वार्ड पार्षद द्वारा अब तक कोई पहल नहीं किये जाने से रास्ते में चलने वाले राहगीर पंचायत को कोसते रहते हैं ।
नगर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार पारा से निस्तारी त्रिगुण तालाब तक जाने वाली रास्ता अत्यंत जर्जर उबड़-खाबड़ गड्डे होने से लोगों को आने जाने में मुश्किल बढ गई है। ग्राम पंचायत शासन काल में बाजार पारा से त्रिगुण तालाब तक जाने हेतु किचड़ रास्ते को सीसीरोड बनायें गये थे परन्तु 24 घंटे नाली के गंदा पानी रास्ते में बहने से सीसीरोड उखड कर जगह जगह बड़े बड़े गड्डे बन गये है वहीं रास्ते को अतिक्रमण किए जाने से रास्ता सकरी हो गई है। सार्वजनिक रास्ता अतिक्रमण को लेकर राजस्व विभाग हल्का पटवारी द्वारा आज तक सीमांकन कर कोई बड़ी कार्यवाही नहीं किये जाने से रास्ते का अतिक्रमण बढ़ते जा रहा है। रास्ते में नाली का पानी बहने से तालाब से स्नान कर आने वाले लोगों को गंदा पानी से गुजरना पड रहा है वहीं तालाब में स्थापित शिव मंदिर में पूजा के लिए जाने वाले महिला पुरुषों को गंदगी से भरे रास्ते से जाना पड रहा है। तालाब रास्ते की मरम्मत किये जाने व रास्ते की सीमांकन को लेकर पूर्व पार्षद हीरालाल यादव ने पार्षद कार्यकाल के दौरान राजस्व विभाग को आवेदन देकर मांग की गई थी परन्तु विभागीय अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नहीं दी गई। उल्लेखनीय यह है कि नगर के अधिकतर मोहल्ला वार्ड के अच्छी खासी रास्ते को दो से तीन बार बनाए गए परंतु बाजार पारा से त्रिगुण तालाब तक के रास्ते को न तो बनाया गया और न ही मरम्मत की गई जिससे रास्ता दिनों दिन खस्ता हाल हो रही हैं।उल्लेखनीय यह है कि जो प्रतिनिधि नगर पंचायत चुनाव जीत कर आए हैं वे भी इस जर्जर रास्ते को बनाने और सीमांकन को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।





















