नगरपालिका असहाय लोग हैं त्रस्त
कोरबा। कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र में जल संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। वार्ड क्रमांक 9 तिलक नगर में स्थिति अत्यंत गंभीर हो चुकी है, जहां बीते एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है। न तो सुबह और न ही शाम को जलापूर्ति की जा रही है, जिससे क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं।
स्थानीय लोगों द्वारा जब पानी आपूर्ति को लेकर संबंधित पंप इंचार्ज से संपर्क किया गया, तो उन्होंने शुरुआत में कुछ देर बाद पानी आने की बात कही। किंतु जब दोबारा उनसे संपर्क किया गया और बताया गया कि पानी अब भी नहीं आ रहा, तो उन्होंने पंप ऑपरेटर से बात करने की सलाह दी। पंप ऑपरेटर का कहना था कि पानी सप्लाई चालू है, लेकिन बिजली नहीं होने के कारण आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नगर में जल संकट का मुख्य कारण बिजली विभाग की मनमानी और अनियमित विद्युत आपूर्ति है। बिजली विभाग द्वारा जब-तब बिजली सप्लाई बाधित कर देना, खासकर पानी आपूर्ति के समय, आमजन के लिए बड़ी मुसीबत बन चुका है। स्थिति यह है कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों के फोन तक नहीं उठाते। इससे साफ है कि विभागीय अमले में आमजन की समस्याओं के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है। नगर पालिका परिषद कटघोरा की निष्क्रियता भी इस संकट को और अधिक बढ़ा रही है। न तो नगर पालिका के अधिकारी इस गंभीर मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं और न ही विद्युत विभाग की मनमानी रोकी जा रही है। स्थानीय प्रशासन की चुप्पी और नगर पालिका की निष्क्रियता से क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। कटघोरा के तिलक नगर सहित अन्य वार्डों में पानी की नियमित आपूर्ति ठप हो जाने से आम जनता को पीने के पानी तक के लिए जूझना पड़ रहा है।
नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।