जरौद-सिनोधा। ग्राम पंचायत गोरदी में रविवार को दोपहर राम मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सभी पदाधिकारीयों एवं ग्रामीणजन द्वारा संगठन विस्तार के लिए बैठक का आयोजन रखा गया। इस आयोजन का शुभारंभ राम भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात आरम्भ किया गया। ग्राम के राजू साहू ने बताया की इस आयोजन में मुख्य रूप से क्रांति सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकांत यदु,सनत यदु,देव प्रसाद वर्मा,सरपंच सरोज कुमार साहू,नितिन साहू, टिकेश्वर सहित बुर्जुग,पुरुष,महिलाए ं एवं बच्चे भारी संख्या में उपस्थित हुए।संगठन की विस्तार के फलस्वरूप ग्राम के 40 पुरुषों एवं 10 महिलाओं ने सदस्यता दिलाई गई।