
पंजाब। जालंधर देहात इलाके के थाना मकसूदा के अंतर्गत रिहायशी इलाके में बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री कुलदीप आइस से गुरुवार को कथित तौर पर अमोनिया गैस का रिसाव होने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।इस फैक्ट्री को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। आनंद नगर के निवासियों ने प्रशासन से कई मौकों पर शिकायत भी की है। हाल ही में फैक्ट्री के खिलाफ लोगों ने विरोध किया था और इसे बंद करवाने के लिए प्रशासन से अपील की थी। उनका कहना है कि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, जिसको लेकर इलाके के लोगों के मन में डर फैल गया है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के कर्मियों द्वारा गैस निकाली जा रही थी। इस दौरान अचानक गैस का रिसाव हो गया। आरोप है कि लोगों ने जब कर्मचारियों से गैस के रिसाव की शिकायत की तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। आनंद नगर वार्ड नंबर 84 के पार्षद नीरज जस्सल ने कहा कि इस फैक्ट्री का बिजली कनेक्शन भी काटा जा चुका है। लोगों को माइग्रेन और दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार की गैस रिसाव की घटना को लेकर नोडल अधिकारी बलबीर सिंह को सूचना दे दी गई है। दमकल विभाग के कर्मचारी गैस का रिसाव बंद करने की कोशिश कर रहे हैं।