अवैध संबंध के संदेह पर बरेल गांव में लोगों ने युवक-युवती को किया अपमानित

जनकपुर। एमसीबी जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत ग्राम बरेल में अवैध संबंध की शंका पर ग्रामीणों के समक्ष महिला के रिश्तेदारों ने महिला और पुरुष के मुँह में कालिख पोतकर जूते की माला पहनाई गई। उक्त घटना की पीडि़त महिला ने जनकपुर थाना में उपस्थित होकर चार लोगों के बिरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला के पति को शक था कि उसकी पत्नी का गांव के एक अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है। इस अवैध संबंध की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों और महिला के दोनों चाचा ससुर और दोनों चाची सास को होने पर उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर ग्रामीणों को एकत्रित कर पीडि़त महिला और पुरुष को बुलाकर पहले गाली गलौज और मारपीट किए उसके बाद महिला और पुरुष के मुँह में कालिख पोतकर जूता की माला पहनाए। पीडि़त महिला ने पुलिस थाना जनकपुर में उक्त घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए बताई कि मैं शादीशुदा हूं और मेरी तीन बच्चे है, वहीं पीडि़त पुरुष भी शादीशुदा है और उसका भी एक बच्चा है। लेकिन पीडि़त पुरुष का घर हमारे घर से कुछ दूरी में होने से मेरे पति और दोनों चाचा ससुर व दोनों चाची सास को अवैध सम्बन्ध होने का शक हो गया और ये गांव के सार्वजनिक स्थान पर बुलाकर गांव वालों के सामने गाली गलौज करते हुए मारपीट किए और मुँह में कालिख पोतकर व जूता का माला पहनाकर अपमानित किए है। वहीं महिला की शिकायत के मामले में जनकपुर पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।

RO No. 13467/ 8