
कोरबा। नगर पालिक निगम के अमरैयापारा वार्ड के अधीन स्थित चिमनीभट्टा के निचले मोहल्ले के जलभराव ही नहीं पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां निगम द्वारा बिछाए गए नलों में पानी नहीं आ रहा है। फलस्वरूप यहां के निवासी पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों ने बताया कि ऐसी स्थिति उपरी क्षेत्र में रह रहे लोगों द्वारा अपने-अपने घरों के नलों में टुल्लू पंप लगाए जाने की वजह से बनी है। जिनके द्वारा पंप के जरिए अधिकांश पानी को खींच लिया जाता है और निचली बस्ती में आते तक प्रेशर कम होने के कारण नलों में पानी नहीं पहुंच पाता और इन्हें समस्या का सामना करना पड़ता है। बस्तीवासियों के अनुसार निगम के अधिकारियों ने गत दिनों टुल्लू पंप लगाए जाने की शिकायत पर चिमनीभ_ा में कई घरों में छापा मारा था और अवैध रूप से टुल्लू पंप मिलने पर उसे जब्त करने की कार्रवाई भी की थी। निगम अधिकारियों की इस कार्रवाई के बाद उनके घरों में 5-6 दिनों तक नल से पर्याप्त पानी आया और राहत भी महसूस हुई। लेकिन अब फिर पूर्व की स्थिति बन गई है और भरी बरसात में पानी की किल्लते से उन्हें जूझना पड़ रहा है। लगता है कि लोगों ने पुन: टुल्लू पंप लगा लिया है जिसकी वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है। निचली बस्ती में पेयजल की समस्या से वार्ड पार्षद को अवगत कराने पर उन्होंने अपने स्तर से संज्ञान लिया और बस्ती में बंद पड़े हैंडपंपों को सुधरवाकर राहत देने की कोशिश की जिससे उन्हें निस्तारी के लिए कुछ पानी तो अवश्य मिल जा रहा है लेकिन पीने के पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पीडि़तों ने मांग की है कि चिमनीभ_ा में निगम द्वारा एक बार पुन: छापा मारने की कार्यवाही की जाए और नलों में अवैध टुल्लू पंप मिलने पर संबंधितों के खिलापु एक्शन लिया जाए।